फाजिल्का में बुजुर्ग दंपती से मारपीट की:पीड़ित बोले- पोते ने की थी कोर्ट मैरिज, लड़की पक्ष के लोगों ने किया हमला

फाजिल्का में पोते की कोर्ट मैरिज करने के बाद लोगों ने उसके दादा दादी पर हमला कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया l घटना सरहदी गांव मुंबेके की है। घायल काला सिंह ने बताया कि रिश्तेदारी में लगते व्यक्ति की लड़की के साथ उसके पोते ने कोर्ट मैरिज करवाई है l जिसको लेकर लड़की के पारिवारिक सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की है l उनका आरोप है कि बड़ी संख्या में आए लोगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और घर में दाखिल होकर धारदार हथियारों के बल पर उनसे मारपीट की l घर में वह और उसकी पत्नी मौजूद थे l उन्हें जख्मी कर दिया गया l सदर थाना के एसएचओ शिमला रानी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि एमएलआर थाना मोसूल होने के बाद मामले में घायलों के बयान दर्ज कर जांच पड़ताल करने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी l जांच के बाद झगड़े की असल वजह सामने आ सकेगी l

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *