फाजिल्का के अबोहर में पुरानी फाजिल्का रोड पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। जोहड़ी मंदिर के पास जर्जर सड़क पर एक ई-रिक्शा बेकाबू होकर पलट गया। ई-रिक्शा पर लदे लोहे के गार्डर और लंबे बांस सड़क पर बिखर गए। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। परमजीत कंबोज ने बताया कि वह अपने बच्चों को स्कूल से घर छोड़कर बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शहर से चुंगी की तरफ जा रहा ई-रिक्शा सड़क की खराब स्थिति के कारण बेकाबू हो गया। सौभाग्य से हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। ई-रिक्शा चालक भी सुरक्षित रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने मिलकर ई-रिक्शा को सीधा किया। स्थानीय लोगों ने सड़क की खस्ता हालत के लिए प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई।