फाजिल्का में फिरोजपुर हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया l बाइक और तेज रफ्तार कार में टक्कर होने से बाइक सवार मां की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है l मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर है l ढाणी रेशम सिंह के रहने वाले कार चालक परमजीत ने बताया कि वह सड़क क्रास कर रहे थे कि एक बाइक से उनकी कार की टक्कर हो गई l जिस वजह से बाइक सवार लोग सड़क पर गिर गए l इसी दौरान उधर से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्राली का टायर सड़क पर गिरी महिला के ऊपर चढ़ गया जिससे महिला की मौत हो गई l मृतका की पहचान गांव बलेलके निवासी 50 वर्षीय संतोबाई के रुप में हुई है। उसके साथ बाइक पर उसका बेटा सवार था। संतोबाई अपनी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी। पुलिस ने सुचारु कराया ट्रैफिक सूचना घुबाया चौकी पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची l जिन्होंने जहां ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल किया, वहीं जख्मी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया l मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया l दोनों वाहनों को कब्जे में लिया पुलिस अधिकारी बलकार सिंह का कहना है कि मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंच वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है l मामले में जांच पड़ताल कर बनती कार्रवाई की जाएगी l