फाजिल्का में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना अबोहर के जम्मू बस्ती की है। मृतक राहुल बावा (23) की मौत के बाद परिजनों ने तीन दोस्तों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।मृतक के पिता राजिंद्र पाल के अनुसार, राहुल और उसके तीन दोस्त विकास कुमार, प्रिंस राजपूत और गौरव मिढा एक ही कंपनी में काम करते थे। एक साल पहले ये सभी थाईलैंड भी घूमने गए थे। 12 अगस्त को राहुल के दोस्त उसे दिल्ली ले गए। 14 अगस्त को जब वह घर लौटा, तो उसने परिजनों को बताया कि दोस्तों ने उसे कमरे में बंद कर मारपीट की। उन्होंने उसका फोन भी छीन लिया और लगातार परेशान कर रहे थे। राहुल ने शुक्रवार को फंदा लगाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है।