फाजिल्का में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने आज पीट दिया। अबोहर के मौजगढ़ गांव के दो युवक जंड़वाला गांव की लड़कियों को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। पीड़ित लड़कियों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की। परिजनों ने युवकों को सबक सिखाने की योजना बनाई। जब युवक फिर लड़कियों से छेड़छाड़ करने लगे, तो मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों को पीटते हुए गांव लाया गया। यहां उनकी धुनाई की गई और सिर के बाल भी काट दिए गए। इस दौरान दोनों युवकों को नाक रगड़कर माफी मांगनी पड़ी। बाद में इस मामले में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि कोई भी परिवार थाने में शिकायत नहीं करेगा। इस राजीनामे की कॉपी थाने में जमा करा दी गई है। हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।