फाजिल्का में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ा:लोग बोले- सामान शिफ्ट करने की तैयारी में, फसलें डूबी

फाजिल्का में पहाड़ी इलाकों में भारी बरसात के चलते सतलुज नदी उफान पर है और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इस वजह से लोगों को अब डर सताने लगा है। भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव कांवावाली के नजदीक सतलुज करीक के पुल पर पहुंचे लोगों का कहना है कि वह अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्हें घर छोड़ना पड़ सकता है। उनका कहना है कि 2023 में यह हालात हुए थे तब सतलुज में आए पानी ने तबाही मचाई थी। जानकारी देते हुए गांव निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि सतलुज पुल के उस पार गांव गुलाबा भैनी में उसकी बहन रहती है। उन्होंने फोन कर उसे बुलाया और कहा कि सतलुज में पानी का स्तर बढ़ रहा है। इसलिए घर खाली करने की जरूरत है। हालात को देखते हुए सामान को शिफ्ट करना पड़ सकता है। वह अपनी बहन के घर इसलिए आए हैं। वही गांव रेते वाली भैनी के हरभजन सिंह ने बताया कि पिछले 6 दिनों से हालात ऐसे होते जा रहे हैं और रात के समय अचानक पानी बढ़ गया, जिस वजह से अब लोग अपने घरों के सामान को शिफ्ट करने की तैयारी में है। क्योंकि उनकी फसलें भी पानी की चपेट में आ चुकी है। लोगों में डर इस बात का है कि 2023 में भी ऐसे हालात हुए थे तब भी उनका काफी नुकसान हो गया था। इसलिए उन्होंने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *