फाजिल्का में सरहदी तिरंगा यात्रा का आगाज:भारत-पाक सीमा पर 200 फीट ऊंचा झंडा कल लहराएगा, सरहद ले जाया जा रहा राष्ट्रीय ध्वज

फाजिल्का में गुरुवार को विधायक नरेंद्रपाल सवना की अध्यक्षता में डिप्टी कमिश्नर दफ्तर से सरहदी तिरंगा यात्रा का आगाज किया गया। जिसमें एक ट्रक पर सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज लेकर यात्रा भारत पाक सरहद पर जा रही है। जहां कल 15 अगस्त के दिन पाकिस्तान से ऊंचा 200 फीट तिरंगा झंडा लहराया जाएगा। जानकारी देते हुए फाजिल्का से विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि फाजिल्का के लोगों की बरसों पुरानी मांग थी कि फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सादकी चौकी पर जहां रोजाना रिट्रीट सेरेमनी होती है, वहां पर पाकिस्तान द्वारा अपनी तरफ ऊंचा झंडा लगा रखा है। जिससे ऊंचा झंडा भारत में लगाया जाए। इसको लेकर लगातार प्रपोजल बनाए जा रहे थे। जो काम अब हो पाया है। 15 अगस्त आजादी दिवस के उपलक्ष्य में फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहद की सादकी चौकी पर पाकिस्तान से ऊंचा 200 फीट का तिरंगा झंडा लहराया जाएगा। यात्रा से जुड़ी दो तस्वीरें… आज हैंडओवर होगा राष्ट्रीय ध्वज गुरुवार को सरहदी तिरंगा यात्रा के तहत एक ट्रक में सवार कर पूरे सम्मान के साथ बॉर्डर पर ले जाया जा रहा है। हालांकि बीएसएफ के कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि इस तरह तिरंगा यात्रा के जरिए प्रशासन और विधायक द्वारा सरहद पर लगाए जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उन्हें हैंडओवर किया जाएगा। जिसे कल भारत पाक सरहद पर लहराया जाएगा ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *