फाजिल्का में सोमवार को सांड ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। गली में से फूल तोड़कर घर लौट रहे एक 75 वर्षीय बुजुर्ग रामराज पर बेसहारा पशु ने हमला कर दिया। उसे उठाकर 15 फीट दूर ईंटों पर फेंक दिया। सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जबकि जख्मी बुजुर्ग को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घायल बुजुर्ग व्यक्ति रामराज की लड़की राजकुमारी ने बताया कि वह सिविल लाइन फाजिल्का में रहते है। उसके पिता जल चढ़ाने के लिए मंदिर जाते हैं। जिसको लेकर वह फूल तोड़ने के लिए गली में गए थे। फूल तोड़कर वापिस घर लौट रहे थे कि सामने से आ रहे एक बेसहारा पशु ने उन पर हमला कर दिया। हादसा इतना गंभीर था कि बेसहारा पशु ने अपने सिंगो पर उसके पिता को उठाया और करीब 15 फीट दूर ईंटों पर फेंक दिया। इस हादसे में जहां उसके पिता के सिर पर चोट आई है और टांके आए हैं। वहीं एक हाथ और टांग पर भी फ्रैक्चर बताया जा रहा है। फिलहाल उन्होंने प्रशासन को गंभीरता से इस मामले को लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसे हादसे हो रहे हैं । जिस पर प्रशासन को ध्यान करने की जरूरत है ।