फाजिल्का में सार्वजनिक शौचालय में युवक की मौत:पास में मिली नशे की सिरिंज, दरवाजा नहीं खोलने पर पता चला

फाजिल्का में आज सार्वजनिक शौचालय में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकित के तौर पर हुई है। घटना अबोहर में नेहरू पार्क के बाहर स्थित सार्वजनिक शौचालय की। घटना 23 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे की है। ठाकर आबादी के रहने वाले अंकित नाम का युवक अपनी स्कूटी (नंबर पीबी 15-ई 3868) से शौचालय पहुंचा। काफी समय तक बाहर नहीं आने पर, नगर निगम के कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा धक्का देकर खोला गया। अंदर युवक बेहोश पड़ा मिला। उसके पास एक सिरिंज भी थी, जिसमें आधी दवाई भरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही नर सेवा नारायण सेवा समिति और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार, शहर में नशे का कारोबार लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। कई युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेवादार ने खींचकर बाहर निकाला
सेवादार ने उसे तुरंत ही खींचकर बाहर निकाला और नर सेवा संस्था को सूचना दी। सूचना मिलते ही संस्था के सेवादार बिट्टू नरूला मौके पर पहुंचे और शौचालय के बाहर बेहोश पड़े युवक का सीना दबाकर उसे होश में लाने का प्रयास किया। काफी देर तक उसे होश नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति में उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं संभावना व्यक्त की जा रही है कि नशे की ओवर डोज उसकी मौत का कारण हो सकती है। मृतक एक बच्चे का पिता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *