गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही फाजिल्का में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां कर ली हैं। फाजिल्का जिला अस्पताल में विशेष रूप से 10 बेड का एक वार्ड स्थापित किया गया है। सहायक सिविल सर्जन डॉ. रोहित गोयल ने अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और डॉक्टरों के साथ हीट वेव से निपटने की रणनीति पर चर्चा की। जिले के दो मुख्य अस्पतालों और सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इस आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल अफसरों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है और नोडल अधिकारी के रूप में अर्पित गुप्ता को नियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा जारी की गई सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जिला अस्पताल के SMO डॉ. एरिक के अनुसार, आम जनता के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे तेज धूप में बाहर निकलने से बचें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें और अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि हीट वेव से प्रभावित होने वाले मरीजों को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सके। इसके लिए मेडिकल स्टाफ को 24×7 अलर्ट पर रखा गया है और रोजाना स्थिति की निगरानी की जा रही है।