फाजिल्का पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। अबोहर पुलिस द्वारा मेहराणा गांव के पास की गई इस कार्रवाई में आरोपियों से 100 ग्राम हेरोइन और 50 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। थाना बहाववाला के सहायक थानेदार बलबीर सिंह की टीम ने देर रात गश्त के दौरान एक प्लेटिना बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोका। तलाशी में उनके पास से नशीले पदार्थ मिले। पकड़े गए आरोपी गांव खुईखेड़ा रुकनपुरा के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान शरणजीत सिंह, आकाशदीप सिंह और दीप के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।