फाजिल्का विधायक के पास पहुंची पंचायतें:मार्किट कमेटी के दफ्तर में बैठकर सुनी समस्याएं, नरेंद्रपाल बोले- जल्द पूरे होंगे अधूरे पड़े कार्य

फाजिल्का के मार्केट कमेटी दफ्तर में आज फाजिल्का से विधायक नरेंद्रपाल सवना पहुंचे l जिनके द्वारा जहां लोगों से मुलाकात की गई l वहीं गांवों की पंचायतें विधायक के पास पहुंची l जिन्होंने विधायक को कहा कि गांव में कई काम अधूरे पड़े हैं l जिन्हें पूरा करवाने की जरूरत हैं l जिस पर विधायक ने इस समस्या के समाधान का भरोसा दिया l आज हलका विधायक नरेंद्रपाल सवना मार्केट कमेटी दफ्तर में आए l जहां कुछ समय बैठे विधायक के पास कई गांव की पंचायतें आई l पंचायत के लोगों ने विधायक को बताया कि गांवों में कई काम अधूरे पड़े हैं l इस पर विधायक ने उन्हें अधूरे पड़े कामों के लिए मांगपत्र देने को कहा हैl विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि आज उनके द्वारा जहां लोगों की समस्याएं सुनी गई l उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को फोन कर इन समस्याओं का समाधान करवाया गया है l विधायक नरेंद्रपाल सवना ने कहा कि उन्होंने गांव के लोगों को भरोसा दिया है कि कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा l हर विकास कार्य को पहल के आधार पर करवाया जाएगा l विधायक का दावा है कि आए दिन गांवों में करोड़ों रुपयों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं l ऐसे में जो अधूरे काम पड़े हैं उन्हें भी करवा दिया जाएगाl

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *