बोकारो | सेक्टर-4 लक्ष्मी मार्केट में फल दुकानदार पर हुए फायरिंग के मामले का आरोपी पटना गर्दनीबाग पुलिसकर्मी को थाना से बेल दे दिया गया। 13 अप्रैल को फायरिंग में जख्मी फल विक्रेता विवेक साव के बयान पर सेक्टर-4 पुलिस ने 14 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की थी। घटना के बाद कार से भागने के दौरान बोकारो पुलिस के वायरलेस अलर्ट पर कोडरमा की तिलैया पुलिस ने गर्दनीबाग पुलिस टीम को रोका था। जिस पुलिसकर्मी के सर्विस पिस्टल से फायरिंग हुई थी, उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे थाने से जमानत देकर छोड़ दिया गया। ज्ञात हो कि गर्दनीबाग पुलिस की टीम परिजनों के साथ लापता एक युवती की तलाश में बोकारो के सेक्टर-4 लक्ष्मी मार्केट पहुंची थी। यहां फल विक्रेता विवेक से पूछताछ की गई और सही जवाब नहीं मिलने के कारण उसे जबरन कार में बैठा लिया था। इस दौरान गोली चल गई थी।