पंजाब के फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को काबू किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस संदिग्ध के सरहद के पार पाकिस्तान में लिंक हो सकते हैं। जिसके बाद आरोपी को काबू कर कार्रवाई शुरू की गई है। बीएसएफ ने सतलुज नदी के नजदीक घात लगाकर ये कार्रवाई गांव हजारा में की है। सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ को पुख्ता इनपुट मिला था कि सीमा पार से किसी गतिविधि की कोशिश हो सकती है। सतलुज के किनारों पर कुछ हरकत भी देखने को मिल रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए जवानों ने इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया। नशे या हथियार की तस्करी में हो सकता है शामिल बीएसएफ ने कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अभी तक उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। संदेह जताया जा रहा है कि उसका संबंध सीमा पार नेटवर्क से हो सकता है। वे नशे या हथियारों की तस्करी से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं।