फिर पारा 36 डिग्री पर पहुंचा, 38 डिग्री तक जा सकता है तापमान

भास्कर न्यूज|लोहरदगा जिलेभर में बीते सप्ताह बारिश से राहत मिली थी। पुनः एक सप्ताह से फिर भीषण गर्मी के साथ गर्म हवाएं चलने लगी है। मौसम कूल होने के बाद एक बार फिर पारा 36 डिग्री पर पहुंच गया है। विभाग द्वारा बताया गया है कि आगे एक सप्ताह में जिले का अधिकतम तापमान 38 डिग्री पार भी जा सकता है। ऐसे में खासकर दोपहर में लोगों को धूप से बचने की सलाह दी गई है। दोपहर में खासकर हीट वेव चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बढ़ी गर्मी के बीच बढ़ी उमस से भी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी है। सदर अस्पताल में रूटिंग मरीजों की संख्या बढ़ी है। सामान्य दिनों में 100 से 150 की संख्या में रूटीन मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, परंतु बीते दो-तीन दिनों में एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ी है। 200 से 250 मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल सहित निजी अस्पताल में भी मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें खासकर उल्टी, बुखार और डिहाइड्रेशन से जुड़े मरीज शामिल रह रहे है। इसके अलावा दवा दुकानों में भी मरीजों की भीड़ लग रही है। इस कारण सड़कों पर भी लोग कम दिख रहे हैं। वहीं जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली थी, पुनः उमस और गर्म हवाएं लोगों को सताने लगी है। इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया। गर्म हवाओं के साथ चलने वाली लू से बचने के लिए कई दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। फिलहाल उमस से लोगों को राहत नहीं मिली है। दोपहर में लोगों को छाता, टोपी और गमछा की आवश्यकता पड़ रही है। इस बीच कुछ प्राइवेट स्कूलों में गर्मी छुट्टी होने से बच्चों को राहत मिली है परंतु अभी भी सरकारी विद्यालयों के बच्चों को कड़ी धूप में घर लौटने के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्रम में अभिभावकों द्वारा सरकार से जल्द गर्मी छुट्टी दिए जाने की मांग की जा रही है। सदर अस्पताल के चिकित्सक विवेक मधुर ने कहा कि लोग अभी बदलते मौसम के बीच खानपान में विशेष ध्यान दें। इसके अलावा बाहरी खाद्य पदार्थ और शीतल पेय पदार्थ का भी कम सेवन करें। जिससे किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *