फिल्टर प्लांट में वॉल्व रिपेयरिंग के चलते शाम को नहीं आएगा पानी

भास्कर न्यूज | राजनांदगांव मोहारा में 17 एमएलडी के वाटर फिल्टर प्लांट में वॉल्व रिपेयरिंग के साथ सीएफएल की सफाई की जाएगी। जिसके चलते प्लांट में पानी का ट्रीटमेंट बंद रहेगा। जिसकी वजह से बुधवार शाम को शहर के आधे हिस्से में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। निगम के जल विभाग ने बताया कि प्रभावित हिस्से में बसंतपुर, महेश नगर, कौरिनभाठा, जीवन कॉलोनी, रेवाडीह, अलट विहार कालोनी, तुलसीपुर, नवागांव, मोतीपुर क्षेत्र सहित यहां मौजूद ओवरहेड टंकी से सप्लाई वाले शेष हिस्से भी शामिल हैं। यहां बुधवार सुबह तो नलों से पानी दिया जाएगा, लेकिन शाम में नल नहीं खुलेंगे। मरम्मत कार्य के लिए 17 एमएलडी के प्लांट को पूरी तरह बंद किया जाएगा। हालांकि गुरुवार सुबह से पेयजल सप्लाई निर्धारित समय से होगी। आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने 5 व 6 अगस्त को सुबह पेयजल सप्लाई होने पर पानी संग्रहण कर सहयोग करने की अपील की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *