भास्कर न्यूज| अमृतसर मानवता की सेवा के लिए जाने जाने वाले अभिनेता सोनू सूद ने 10 जनवरी को रिलीज होने वाली अपनी साइबर क्राइम बेस्ड थ्रिलर फिल्म “फतेह” की सारी कमाई चेरिटी पर खर्च करने का एलान किया है। फिल्म की शूटिंग मुकम्मल होने के बाद रविवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे सूद ने कहा कि यह खर्च किसानों, जरूरतमंदों और नशा पीड़ित लोगों की भलाई पर होगा। सोनू सूद ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्होंने लिखी है और निर्देशन भी उनका है। फिल्म पंजाब पर आधारित है और शुरुआत अमृतसर से होती है। उन्होंने बताया कि जब फिल्म की शूटिंग शुरू की थी तब भी वह दरबार साहिब में माथा टेकने आए थे और उन्होंने यहां आशीर्वाद लिया था। अब कुछ दिन बाद फिल्म रिलीज होने जा रही है, इसलिए वह फिर से दरबार साहिब में आशीर्वाद लेने आए हैं। सोनू ने कहा कि वह खुद पंजाब से हैं। इसलिए उन्होंने फिल्म की शुरुआत भी पंजाब से की है। पंजाब के शुरुआती सीन में उन्होंने किसानों को दिखाया है। जिसमें पंजाबी एक्टर बीनू ढिल्लों ने किसान का रोल किया है। सूद ने बताया कि साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्म में अमृतसर से कहानी शुरू होती है। उन्होंने कहा कि वह किसानों की भलाई के लिए हमेशा अरदास करते हैं और उनके लिए खुशियां मांगते हैं।