फीता काटकर विधायक अंदर पहुंचे तो उखड़ा था प्लास्टर:छात्रावास के घटिया निर्माण पर भड़के देवसर विधायक

देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम 6 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अनुसूचित जनजाति एवं कन्या छात्रावास बरका का लोकार्पण करने पहुंचे। उन्होंने बाकायदा पूजा-पाठ के बाद फीता काटा और अंदर पहुंचे तो जगह-जगह दीवारों का प्लास्टर उखड़ा हुआ था। दीवारों में क्रैक थे। इस पर विधायक भड़क गए। उन्होंने कहा कि जब तक बिल्डिंग का काम गुणवत्ता वाला नहीं होगा। इसका हैंडओवर नहीं लिया जाए।
मामला गुरुवार शाम का है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी फटकार लगाई। देवसर विधायक राजेंद्र मिश्रा का कहना है कि भवन की स्थिति देखकर लग रहा है कि काम गुणवत्ता वाला नहीं किया गया है। ठेकेदार ने लापरवाही की है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों और अधिकारियों ने भी बिलकुल ध्यान नहीं दिया। जब तक मैं खुद कम से संतुष्ट नहीं हो जाऊं, तब तक इसका हैंडओवर नहीं लिया जाए। उन्होंने अजाक विभाग को निर्देशित किया कि भवन का ठीक तरीके से निर्माण कराया जाए। मामले में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जेएल सिंह का कहना कि कई जगह निर्माण कंपनी ने लापरवाही की है। ऐसा विधायक जी ने बताया है। बिल्डिंग में कई जगह खराबी है। मैंने ठेकेदार को निर्देशित किया है कि जहां भी कमियां हैं, उसे ठीक करे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *