नारायणपुर| रामकृष्ण मिशन आश्रम में चल रहे राजमाता जीजाबाई सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच ओडिशा बनाम मणिपुर खेला गया। इस मैच में मणिपुर ने ओडिशा को 1-0 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। चैंपियनशिप के समापन कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित अन्य मौजूद थे।