लोहरदगा | जिला फुटबाल संघ के बैनर तले लोहरदगा जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच नदिया स्कूल मिनी स्टेडियम में 3 अगस्त 2025 दिन रविवार को अपराह्न 2 बजे से बीएस कॉलेज बनाम खेला जाएगा। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत उद्घाटनकर्ता एवं गरिमामयी अतिथि उपयुक्त लोहरदगा डॉक्टर कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उप विकास आयुक्त दिलीप सिंह शेखावत होंगे। फाइनल मैच के उपरांत भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जहां अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को संदेश भी दिया जाएगा। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।