दंतेवाड़ा | कुपेर गांव में फूड प्वाइजनिंग होने से 7 लोग बीमार हो गए हैं, जिनमें 6 ग्रामीण व 1 आंगनबाड़ी की बच्ची शामिल है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां 6 ग्रामीण और आंगनबाड़ी की बच्ची कविता का इलाज किया जा रहा है। कुपेर की आंगनबाड़ी में 7 बच्चो ने पत्ता गोभी की सब्जी खाई थी इनमें 1 बच्ची बीमार हुई जबकि 6 ग्रामीण इसी सब्जी को खाने से बीमार हो गए है। आंगनबाड़ी में बची हुई सब्जी को कार्यकर्ता ने ग्रामीणों को दे दी थी जो घर ले जाकर खाने से बीमार हो गए हैं। सब्जी गर्मी से खराब हुई या फिर अन्य मामला है यह पता नहीं चल पाया है।