फेड नतीजों के बाद सोने-चांदी में गिरावट:भारतीय बाजार में सोना 78,000 और चांदी 88,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंची

फेडरल रिजर्व के नतीजे सामने आते ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बुलियन बाजार में सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में निवेशकों की बिकवाली बढ़ने के कारण कॉमेक्स पर सोना वायदा 27 डॉलर टूटकर 2620 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 89 सेंट घटकर 29.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इस गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। बुलियन व्यवसायी नीलेश सारड़ा ने बताया कि फेड ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। हालांकि, फेड चेयरमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महंगाई और श्रम बाजार की स्थिति को देखते हुए फेड अगले साल केवल 0.25% की दो कटौती करेगा। इससे पहले, 2025 में चार कटौती का अनुमान था। ब्याज दर में धीमी कटौती के कारण सोने और चांदी के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। फेड ने 2026 में कुल आधा प्रतिशत की ब्याज कटौती का अनुमान जताया है। मीटिंग में ब्याज दरें यथावत दूसरी ओर, बैंक ऑफ जापान ने अपनी मीटिंग में ब्याज दरें यथावत रखीं। ऐसे में अंत में फेड की नीति में संभावित परिवर्तन और विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण सोने और चांदी के बाजार में मंदड़िये सक्रिय हो गए। कॉमेक्स पर- इंदौर में सोना और चांदी के भाव इस तरह रहे बुधवार को सोना 78,650 रुपये और चांदी चौरसा नकद 90,800 रुपये पर बंद हुए थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *