कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। गझण्डी निवासी विनय कुमार के साथ फेसबुक पर फर्जी आईडी के जरिए 50 हजार रुपए की ठगी हुई है। विनय को दो दिन पहले फेसबुक मैसेंजर पर उनके पड़ोसी सन्नी यादव के नाम से मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि वह मुसीबत में है। उसे तुरंत पासपोर्ट और वीजा बनवाने के लिए पैसों की जरूरत है। एजेंट ने विनय को अलग-अलग बैंक खातों में पैसे भेजने को कहा इसके बाद एक एजेंट का नंबर भेजा गया। एजेंट ने विनय को अलग-अलग बैंक खातों में पैसे भेजने को कहा। साथ ही व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भी भेजा। विनय ने पड़ोसी समझकर विश्वास कर लिया और 5 हजार, 7 हजार और 10 हजार रुपए की किश्तों में कुल 50 हजार रुपए भेज दिए। सोमवार को एजेंट ने फिर से पैसों की मांग की। इस बार विनय को शक हुआ। उन्होंने पड़ोसी सन्नी से संपर्क किया। तब पता चला कि सन्नी ने कभी पैसे नहीं मांगे थे। किसी ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की थी। पीड़ित विनय कुमार ने तिलैया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।