छत्तीसगढ़ राज्य वन-जलवायु परिवर्तन विभाग ने वनरक्षक (Forest Guard) भर्ती की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। विभाग के अनुसार, राज्य के विभिन्न वनमंडलों में 1484 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का दक्षता परीक्षण अब डिजिटल टेक्नोलॉजी सिस्टम के माध्यम से कराया जाएगा। विभाग ने बताया कि पहले चरण में 16 नवंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 तक वनरक्षक भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख और दक्षता परीक्षण कराया गया था। उस दौरान कुछ अभ्यर्थियों का परीक्षण मैनुअल और कृत्रिम प्रकाश (manual artificial light) में हुआ था। अब इन अभ्यर्थियों का पुनः दक्षता परीक्षण डिजिटल सिस्टम के जरिए आयोजित किया जाएगा। 28 अक्टूबर से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया वन विभाग ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ की जा रही है। सभी पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) विभाग की वेबसाइट www.forest.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर वेबसाइट से एडमिट कार्ड नहीं मिले तो… विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगर तकनीकी कारणों से वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहा है, तो उम्मीदवार आवेदित वनमंडल कार्यालय या भर्ती के लिए चयनित नोडल वनमंडल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही तकनीकी सहायता (Technical Support) के लिए WhatsApp नंबर 7489986772 पर अपनी समस्या मैसेज के रूप में भेजी जा सकती है। विभाग की अपील विभाग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे वेबसाइट पर जारी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, दक्षता परीक्षण के दिन सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं और परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंचें। बैकग्राउंड