ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को पकड़ा है, जो चोरी किए गए मोबाइल में दर्ज नंबरों से पीड़ित के नाम पर पैसों की मांग कर रहा था। पुलिस ने पकड़े गए चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने मोबाइल चोरी किए हैं और उन मोबाइल में दिए गए कितने नंबरों पर कॉल लगाकर पैसे लिए हैं। साथ ही पुलिस पकड़े गए चोर का अन्य थानों से आपराधिक रिकॉर्ड चेक कर रही है। बार कोड भेजकर मांगता था रुपए झांसी रोड थाना पुलिस ने बताया कि गड्ढा वाला मोहल्ला नाका चंद्रबदनी निवासी विजय बहादुर पुत्र जसवंत त्यागी ने शिकायत की है कि कुछ दिन पहले उनके घर से उनका मोबाइल चोरी हो गया था। इसके बाद उसके परिचितों और परिजनों के मोबाइल पर उनके नंबर से पैसों की मांग की जा रही थी। वह उन्हें बार कोड सेंड कर पैसे मांगता था। जब इसका पता उन्हें चला तो बार कोड के आधार पर उसकी पहचान अजय बघेल निवासी नाका चंद्रबदनी के रूप में हुई, जिसे फरियादी पकड़कर थाने लेकर आए और उसकी शिकायत की। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। चोर का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही पुलिस मामले की जानकारी देते हुए झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला ने बताया है कि एक मोबाइल चोर को पकड़ा है, पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ करने पर उसके द्वारा किए गए अन्य मोबाइल चोरियों के खुलासे हो सकते हैं।