लुधियाना| बीसीएम दुगरी के स्टूडेंट्स ने फ्यूचर टाइकून स्टार्टअप चैलेंज बूट कैंप में अच्छा प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन और स्टार्टअप पंजाब द्वारा आयोजित फ्यूचर टाइकून स्टार्टअप चैलेंज बूट कैंप सीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। जिसमें 8 अभिनव स्टार्टअप विचार बीसीएम स्कूल दुगरी से रहे। डीसी जितेंद्र जोरवाल और सीटी यूनिवर्सिटी के डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने भाग लिया। जिन्होंने मेंटरशिप, इन्कयूबेशन और वित्तीय सहायता के माध्यम से युवा उद्यमियों को पोषित करने के महत्व पर जोर दिया। बूट कैंप ने छात्रों को इनोवेशन मिशन पंजाब और स्टार्टअप पंजाब जैसी सरकारी पहलों से अवगत कराया और लुधियाना एंजेल्स नेटवर्क (एलएएन) के विशेषज्ञों के साथ नेटवर्किंग की सुविधा प्रदान की। प्रिंसिपल डॉ. वंदना शाही ने कहा कि इस तरह के मंच नवाचार को बढ़ावा देते हैं और छात्रों को कक्षा से परे सोचने के लिए सशक्त बनाते हैं, जबकि समाज में सार्थक योगदान देते हैं।