परम पूज्य भक्त हंसराज जी महाराज की असीम कृपा से श्री राम शरणम् आश्रम, हॉस्पिटल में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया। आश्रम के जिला संचालक तिलक राज वालिया की अध्यक्षता में लगाए कैंप दौरान विधायक डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। सबसे पहले सभी ने मिलकर पवित्र ज्योति जलाई। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने करीब 294 मरीजों का फ्री मेडिकल चेकअप कर के उन्हें दवाइयां दीं। इस मौके पर श्याम सुंदर अरोड़ा, अश्वनी बाली, दीनानाथ, राजीव शर्मा, अक्षय शर्मा, सुशील शर्मा, केएल सहगल, विनीत शर्मा, महेश ग्रोवर, भूषण शर्मा, सुभाष खन्ना, संदीप, नीलम वर्मा ने मेडिकल कैप में सेवा निभाई।