जालंधर की फ्रेंड्स कॉलोनी में बुधवार देर रात उस समय हंगामा मच गया जब एक कार चालक नशे की हालत में इलाके में सैर कर रहे करीब दस लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में काफी देर हंगामा चलता रहा। दोनों पक्षा थाने पहुंचे। गेस्ट हाउस पर सवाल कौन आया था पूछकर बढ़ा विवाद कालोनी निवासियों के अनुसार, कार चालक और उसका साथी अचानक उनके पास आकर गाली-गलौज करने लगे। उनका आरोप है कि वह लगातार पूछ रहा था हमारे गेस्ट हाउस में कौन गया था। बताओ निवासियों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति रिहायशी इलाके में अवैध तरीके से गेस्ट हाउस चला रहा है। जहां गलत काम होने की उन्हें आशंका है। लोगों का आरोप है कि इस गेस्ट हाउस को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन और विधायक बावा हैनरी को शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नशे में था मेडिकल करवाओ कालोनी निवासियों की मांग स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों से मांग की कि कार चालक होटल मालिक को सिविल अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया जाए। क्योंकि वह नशे की हालत में था। लोगों का कहना है कि रिहायशी एरिया में परिवार रहते हैं, ऐसे में इस तरह के होटलों और संदिग्ध गतिविधियों से माहौल खराब होता है। पुलिस वालों का कहना शिकायत दो कार्रवाई की जाए कालोनी वालों कहना इसका थाने लेजाओं इसका मुलाजा करवाया जाए। पुलिस मुलाजिमों का कहना हमें दरखास्त दो उसके बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी होटल मालिक की सफाई मेरी कार रोककर 8-10 लोगों ने हमला कर दिया वहीं दूसरी ओर होटल/गेस्ट हाउस मालिक का कहना है कि कालोनी के लोगों ने उसकी कार रोककर उस पर हमला किया और मारपीट की। उसका दावा है कि वह किसी को धमकाने नहीं गया था। बल्कि उस पर भीड़ ने हमला किया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है।


