रांची| बंग शक्ति परिवार, कोकर की ओर से बांग्ला नववर्ष के अवसर पर सांस्कृतिक कायर्क्रम का आयोजन लालपुर के एक होटल में किया गया। इसमें संस्था के सदस्य व अतिथि कलाकारों ने बांग्ला समूह गीतों की प्रस्तुति दी। मौके पर राम कृष्णा मिशन आश्रम मोरहाबादी के महाराज, प्रख्यात चिकित्सक एसपी मुखर्जी, विजय समेत बड़ी संख्या में बंगाली समुदाय के लोग शामिल थे। निशिमिता और रितु ने बांग्ला गीत की धुन पर मोहक नृत्य पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बंग शक्ति परिवार के अध्यक्ष राजीव चटर्जी, देवाशीष आशा, सचिव रतन सरकार, सीमा चटर्जी, संपा साहा, रीता दास अग्रवाल, आयना मधुश्री चौधरी, रतन बनर्जी आदि की भूमिका सराहनीय रही।


