बडामुंडा | हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के बंडामुंडा स्थित ए-केबिन कूकड़ा रेल फाटक 9 अप्रैल बुधवार के दिन सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक बंद रहेगी। बंडामुंडा के कूकड़ा रेल फाटक पर एन.आई वर्क किया जाएगा, जो कि दो दिनों तक जारी रहेगा। इस एनआई वर्क के दौरान बुधवार के दिन कूकड़ा रेल फाटक 12 घंटे तक बंद रहेगी। राउरकेला से बिसरा के बीच आने-जाने के दौरान कूकड़ा रेल फाटक मार्ग पर स्थित है। ऐसे में 12 घंटे तक रेल फाटक बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, इस बीच कूकड़ा रेल फाटक के पास मौजूद जारा टोली के रास्ते आरएस कॉलोनी, जगदा होते हुए लोग राउरकेला आ-जा सकेंगे। लेकिन कूकड़ा गेट की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों को इस 12 घंटे के दौरान राउरकेला के बिसरा चौक और बिसरा के डराईकेला में ही रेल फाटक बंद होने की जानकारी देते हुए वाहनों को रोक दिया जाएगा।