बंडामुंडा मुख्य मार्ग पर फैला फ्लाईएश इससे फिसलने लगे राहगीरों के वाहन

भास्कर न्यूज | बंडामुंडा बंडामुंडा मुख्य मार्ग स्थित कोयला गेट के आसपास स्थित सड़क के किनारे राउरकेला स्टील प्लांट से निकलने वाले फ्लाइ एश से क्षेत्रवासी परेशान है। सड़क किनारे यह राख इतनी ज्यादा फैल गई है कि सड़क से गुजरने वाले लोग रोजाना धूल खाने को मजबूर है। राउरकेला स्टील प्लांट से निकली हुई यह जहरीली राख आसपास बस्तियों में उड़कर जमा हो रही है। गर्मी के मौसम में तो जरा सी भी हवा चलने के साथ ही बस्तियों में यह राख का गुबार उठता है। जिसकी वजह से वायु प्रदूषण तो हो ही रहा है। वहीं आसपास रह रहे लोगों के घरों तक यह राख जा पहुंची है। इस वजह से लोगों में तबीयत बिगड़ने का खतरा बना हुआ है। इस जगह पर पूरा दिन घुल उड़ने के कारण सड़क से गुजरने वाले रेल कर्मी, सेल कर्मी समेत स्कूल व कॉलेज के छात्राएं सभी धूलमय होकर ही अपने गंतव्य तक पहुंचते है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *