बंद स्ट्रीट लाइटें, स्ट्रे डॉग्स, खस्ता पार्क की समस्या से लोग परेशान

भास्कर न्यूज | जालंधर दूरदर्शन एनक्लेव फेस-2, गुरदेव नगर, मोहल्ला गोबिंदगढ़ में सीवरेज ब्लॉकेज, बंद स्ट्रीट लाइट, स्ट्रे डॉग्स, खस्ता पार्क की समस्या के कारण इलाकावासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इलाके की समस्या के संबंध में कई बार निगम अधिकारियों को अवगत करवाया गया। लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। इलाकावासियों ने बताया कि 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव है। उम्मीदवार जनता का वोट प्राप्त करने के लिए अलग-अलग इलाकों में घूम रहे हैं। विकास ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। इस तरफ कोई भी जिम्मेदार ध्यान नहीं देता , जिसका खमियाजा स्थानीय लोगों को भूगतना पड़ रहा । उन्होंने कहा कि हर बार चुनाव उन्हें समस्याओं का समाधान करने का ऐसा ही आश्वासन दिया जाता है। जमीनी स्तर कुछ काम नहीं होता। तभी वे खफा हैं। सतगुरु कबीर चौक नजदीक दूरदर्शन एनक्लेव फेस-2 के रहने वाले अरुण मल्होत्रा ने बताया कि इलाके में स्ट्रे डॉग्स इतने बढ़ चुके है कि लोगों को घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है। स्ट्रे डॉग्स के चलते पिछले दिन एक डॉग ने एक बुजुर्ग महिला को भी काट लिया था। शनिवार को निगम ने सुबह लगभग 30 डॉग्स को उठाकर ले गई। लेकिन अभी भी इलाके में कई डॉग्स घूम रहे है। इस वजह से बच्चों को घरों से बाहर खेलने के लिए नहीं भेजा जाता। उन्होंने बताया कि हमारे में इलाके में लगभग 70 से 80 घर है पहले पार्क को सुंदर बनाया गया था। कुछ महीने पहले निगम अधिकारियों ने पार्क को खराब करके एक टयूबवेल लगाया। वह भी सफल नहीं हो सका।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *