बकरा-भात खाने के बहाने जुआं खिलाते थे:कोरबा पुलिस ने मारा छापा, विधायक प्रतिनिधि का भाई और सरपंच समेत 11 गिरफ्तार; नगदी-वाहन जब्त

कोरबा के ग्राम गोढ़ी में पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर 11 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक विधायक प्रतिनिधि का भाई और भैंसमा के सरपंच शामिल हैं। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जुआड़ी पिकनिक के बहाने बकरा-भात का आयोजन करते थे। स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से भी लोग जुआ खेलने आते थे। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार, खेत जैसी जगह पर जुआ खेला जा रहा था। छापेमारी में पुलिस ने एक लाख 57 हजार रुपए नकद, 10 दोपहिया वाहन और एक कार जब्त की। इसके अलावा मोबाइल, ताश की पत्तियां, एलईडी लाइट, बिजली के तार और दरी भी बरामद की। कुछ जुआड़ी पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी। मन्नू उर्फ अमित नाम का व्यक्ति गोढ़ी और आसपास के गांवों से जुआड़ियों को बुलाता था। वह बकरा-भात का आयोजन कर रात में जुआ खिलवाता था। जुआड़ियों ने पूरी व्यवस्था की थी। एलईडी लाइट के अलावा बिजली जाने पर दिये-मोमबत्ती का इंतजाम था। दरी और चटाई भी बिछाई जाती थी। जुआड़ियों में नियम था कि हारने वाला खेल खत्म होने तक नहीं जा सकता था। उन्हें डर रहता था कि कहीं हारने वाला पुलिस को सूचना न दे दे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *