बैठक में शामिल लोग। भास्कर न्यूज|लोहरदगा झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा लोहरदगा की आम बैठक इक्युलिप्टस मैदान, समाहरणालय के सामने हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने की। इसमें नगर परिषद प्रशासक द्वारा 30 जुलाई को दिए गए आश्वासन की समीक्षा की गई। प्रशासक ने कहा था कि 8 अगस्त 25 तक सभी कर्मचारियों को बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि यूनियन पिछले पांच महीने से नियमित वेतन की मांग कर रही है। लेकिन श्रीश्याम कंपनी कोई कार्रवाई नहीं कर रही। तीन महीने पहले भी प्रशासक ने वेतन भुगतान का आश्वासन दिया था, जो पूरा नहीं हुआ। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर 30 अगस्त 25 तक भी वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी किसी भी दिन हड़ताल पर जा सकते हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। महासंघ ने कहा कि उपायुक्त लोहरदगा को कई बार अखबारों और लिखित रूप से वेतन भुगतान के लिए अनुरोध किया गया है। फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।