बघेल पर कार्रवाई; कांग्रेस ने फूंका ED का पुतला:कांग्रेसी बोले- भूपेश ने अडाणी के खिलाफ विस में उठाया मामला तो हुई कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में सरगुजा कांग्रेस ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय से रैली निकाली और घड़ी चौक पर ED का पुतला फूंका। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अडाणी द्वारा सरगुजा व तमनार में पेड़ों की कटाई का मामला उठाया, इसलिए यह कार्रवाई हुई। शुक्रवार को ED ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। शनिवार दोपहर सरगुजा कांग्रेस ने ED की कार्रवाई का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यालय से रैली निकाली और कलेक्टोरेट चौक पर ईडी का पुतला फूंका। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए थे, हालांकि कांग्रेसी ED का पुतला आसानी से फूंकने में कामयाब रहे। द्वेषपूर्ण हो रही ED की कार्रवाई-पाठक
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में एक दिन पूर्व ही तमनार व हसदेव के जंगल काटे जाने का मामला उठाया था। इससे घबराकर अडाणी के डायरेक्शन पर ED ने यह कार्रवाई नियमविरुद्ध तरीके से की है। उसे (चैतन्य बघेल) एक भी सम्मन नहीं दिया गया था। पूछताछ के लिए बुलाया जाना था। जन्मदिन के दिन यह जानते हुए कि भूपेश बघेल की अनुपस्थिति में ईडी के अधिकारी उठा कर ले गए हैं। बालकृष्ण पाठक ने कहा कि यह शुरुआत है। कांग्रेस बड़े स्तर पर लड़ाई लड़ेगी और बताएगी हम ED से डरने वाले नहीं हैं। भूपेश बघेल न झुकेगा, न डरेगा। बड़ी संख्या में कांग्रेसी हुए शामिल
कांग्रेस के प्रदर्शन में अजय अग्रवाल, डॉ. अजय तिर्की, जेपी श्रीवास्तव, द्वितेन्द्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, रामविनय सिंह, जगन्नाथ कुशवाहा, नुरूल अमीन सिद्धकी, सत्येंद्र तिवारी, दुर्गेश गुप्ता, इरफान सिद्धकी, संजय विश्वकर्मा, राशिद अहमद अंसारी, संजीव मंदिलवार, अनूप मेहता, आशीष वर्मा, अशफाक अली सहित बड़ी संख्या में जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, युवक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *