भास्कर न्यूज | दुर्गूकोंदल संकुल केन्द्र कोदापाखा मे राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा व प्रयास प्रवेश परीक्षा हेतु कोचिंग का समापन किया गया। बीईओ एसपी कोसरे, एबीईओ अंजनी मंडावी, बीआरसी लतीफ सोम, संकुल प्राचार्य घनाराम कश्यप, संकुल समन्वयक रामचन्द्र दुग्गे के प्रयास से कोचिंग का आयोजन किया गया। कोचिंग का मुख्य उद्देश्य कक्षा आठवीं के बच्चों को योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कराना है। कोचिंग कक्षा अध्यापन कार्य शिक्षक अन्नू मरकाम, हर्ष कुमार सिन्हा, किशन चंद्राकर, एकानंद देवांगन व हेमलाल पुडो ने कराई। संकुल समन्वयक रामचंद्र दुग्गे ने बताया कोचिंग मे कोदापाखा से 9, पाऊरखेडा से 8, कोपाकटेल से 8 व बांगाचार से 13 बच्चे शामिल हुए। समापन अवसर पर अध्यापनकार्य कराने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। संकुल प्राचार्य घनाराम कश्यप व कोचिंग प्रभारी शिक्षक मिलन कुमार देहारी बच्चों व शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।