अमृतसर| एडीसीपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक एजुकेशन सेल के साथ मिलकर एक सेमिनार आयोजित किया। यह सेमिनार सीनियर स्टडी स्कूल पुतलीघर में हुआ। इसमें स्कूल वैन चालकों और बच्चों ने हिस्सा लिया। सेमिनार में एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने वैन चालकों को सेफ स्कूल व्हीकल पॉलिसी के तहत जागरूक किया। उन्हें निर्देश दिए गए कि स्कूल लगने और छुट्टी के समय ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए वैन सड़क के किनारे बाईं ओर एक लाइन में खड़ी करें। बच्चों को चढ़ाने और उतारने का काम वहीं करें। चालकों को यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य किया गया।