एक्वा वर्ल्ड, मछली घर में चल रहे कार्निवल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्य आकर्षण किड्स फैशन शो था। बच्चों के रैंप वॉक और कॉन्फिडेंस को देख कर उपस्थित लोग दंग रह गए। बच्चियों ने ‘मैं लड़की ब्यूटीफुल’ और बच्चे ‘मुंडा कमाल दा’ थीम पर रैंपवॉक किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शहर के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज प्रसाद व उनकी धर्मप|ी कवयित्री बिंदु प्रसाद उपस्थित थे। सेल्फी विद बकरा प्रतियोगिता में लोगों को बकरे के साथ सेल्फी लेनी थी। लोग बकरे को ललचाई दृष्टि से देख कर सेल्फी खिंचवाते दिखे। टंग ट्विस्टर कंपटीशन का आयोजन हुआ। लोगों को ‘उल्लू उलझा, उलझा उल्लू की पूंछ, उलझी पूंछ को उल्लू उलझाता रहा’ को एक सांस में बोलने की चुनौती थी। वहीं ‘मैं शायर तो नहीं’ बेस्ट शायरी कंपटीशन में लोगों ने मशहूर शायरों के शेर सुनाए।