बच्चों-महिलाओं की अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार:जशपुर पुलिस ने रायपुर से अरेस्ट किया, 2022 में फेसबुक पर किया था पोस्ट

छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में 30 वर्षीय हेमंत वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। जो कि रायपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक, 2024 में पुलिस मुख्यालय रायपुर से जशपुर एसपी को एक टीप मिली। बताया गया कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र में रहने वाला हेमंत वर्मा महिलाओं और बच्चों से जुड़ी अश्लील वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर रहा है। 2022 में फेसबुक पर किए थे वीडियो अपलोड इसके बाद साइबर सेल ने जांच के बाद पत्थलगांव थाना को रिपोर्ट भेजा। जांच में यह पता चला कि आरोपी ने 2022 में फेसबुक पर अश्लील वीडियो अपलोड किए थे। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसके गिरफ्तारी में लगी रही। कचना में छुपा हुआ था युवक 3 अगस्त को सूचना मिली कि आरोपी रायपुर के कचना क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस पर एक टीम गठित कर रायपुर भेजा गया। यहां से हेमंत वर्मा को हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में उसने 2022 में बच्चों और महिलाओं से जुड़ी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की बात स्वीकार की है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल इस पूरे मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और 67(A) के तहत केस दर्ज किया और 4 अगस्त को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। SSP शशि मोहन सिंह ने कहा कि, सोशल मीडिया पर बच्चों और महिलाओं से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करना घोर अपराध है। पुलिस ऐसे मामलों में पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *