बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने दिखाया दम

भास्कर न्यूज | जालंधर रविवार को जैसे ही व्हीसल बजी तो जालंधर सहित आसपास के शहरों से आए सैंकड़ों लोग इकट्ठे दौड़ पड़े। मौका था सीटी हाफ मैराथन के 16वें संस्करण का। नन्हें बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों में इस दौरान जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बुजुर्गों का उत्साह युवाओं को भी ऊर्जा दे रहा था। फिनिश लाइन की तरफ भाग रहे बुजुर्गों के चेहरे पर संघर्ष तो था, लेकिन जीतने की ललक उनके चेहरे पर साफ नजर आई।
“रन फॉर द प्लैनेट’ थीम पर आयोजित इस मैराथन में कई दिग्गज लोग भी शामिल हुए। 113 साल के मैराथन धावक फौजा सिंह, अर्जुन पुरस्कार विजेता सुच्चा सिंह, कलाकार गुरप्रीत घुग्गी, गायक जैसीगिल, आईएफबीबी प्रो. बिक्की सिंह मौजूद रहे। फौजा सिंह ने कहा िक अच्छी सेहत से ही अच्छा जीवन चलता है, इसलिए कसरत करते रहें। मैराथन की शुरुआत सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शाहपुर कैंपस से हुई और समापन मकसूदां कैंपस में हुआ। इस बार पांच किलोमीटर की दौड़ भी शामिल की गई हाफ मैराथन के साथ इस बार पांच किलोमीटर की नई कैटेगरी जोड़ी गई। इसमें जोगा सिंह और हरमन पहले स्थान पर रहे। इसमें हर स्तर के लोगों को भाग लेने का मौका मिला। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को नकद पुरस्कार दिए गए। सीटी ग्रुप के चेयरमैन सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह और को-मैनेजिंग डायरेक्टर तनीका चन्नी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। दौड़ में हिस्सा लेते बुजुर्ग। पांच किमी. कैटेगरी में पहले स्थान पर रहे जोगा सिंह और हरमन

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *