जालंधर | समाजसेवी संस्था दिशा दीप की महिला विंग की चेयरपर्सन सरबजीत कौर, संस्थापक और चीफ एसएम सिंह, संरक्षक एमपी सिंह, अनुराधा वधावन और सुरिंदर भारती ने रविवार को मजदूरी करने वाले बच्चों के साथ बैसाखी मनाई। कार्यक्रम जालंधर के चौगिट्टी स्थित ऋषि गुरुकुलशाला में हुआ। यहां मजदूरी करने वाले बच्चे रविवार को पढ़ाई के लिए आते हैं। ‘आओ खुशियां बांटिए, गम सांझे करिए’ उद्देश्य के तहत बच्चों को जूस, मिठाई और फल बांटे गए। इस मौके पर सरबजीत कौर ने कहा कि जब हम शादी की सालगिरह, बच्चों का जन्मदिन या त्योहार मनाते हैं तो यह भी ध्यान रखें कि समाज में कई लोग ऐसे हैं, जो पैसों और साधनों की कमी के कारण त्योहार नहीं मना पाते। वे मायूसी और उम्मीद भरी नजरों से हमारी ओर देखते हैं। अगर हमारे पास साधन हैं तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें भी अपने सुखद पलों में शामिल करें। संरक्षक एमपी सिंह ने स्कूल संचालिका अनुराधा वधावन और जेसी अरोड़ा का धन्यवाद किया।