बटाला में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान रणजोध सिंह 40 के तौर पर हुई है। वहीं परिवार ने हत्या का शक जताया है जिसके चलते पुलिस ने संस्कार को रोककर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। वहीं सूचना मिलने पर डीएसपी सिटी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। जानकारी देते हुए मृतक के रिश्तेदार हरविंदर सिंह ने बताया कि उसके मामा की मौत हो गई थी और उसके मामा का बेटा रणजोध सिंह जिसने 60 फुट रोड पर नई कोठी ली है। उन्होंने बताया कि कल उन्हें फोन आया कि रणजोध सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है और उसका अंतिम संस्कार औलख कलां में किया जा रहा है। जब वह गांव औलख पहुंचे तो देखा कि रणजोध सिंह की गर्दन पर संदेहजनक निशान दिखाई दिए। हरविंदर सिंह ने कथित आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई की मौत संदिग्ध लग रही है, इसलिए वह पुलिस अधिकारियों से मांग करते हैं कि भाई की मौत के कारण का पता लगाया जाए। डीएसपी सिटी संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।