पंजाब के बठिंडा में एक होटल में आकर ठहरे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक मुक्तसर का रहने वाला बताया जाता है। उसके साथ एक अन्य युवक भी होटल में आकर रुका था। जानकारी के अनुसार, बठिंडा के बरनाला रोड स्थित एक होटल में देर रात दो युवक आकर ठहरे थे। आज सुबह एक युवक होटल स्टॉफ को बोलकर गया कि, मैं चाय पीकर आता हूं। लेकिन काफी देर तक भी युवक वापस नहीं लौटा। इसके बाद होटल स्टाफ ने देखा कि दूसरा युवक काफी समय बाद भी कमरे से बाहर नहीं निकला है तो कर्मचारियों ने कमरे में जाकर देखा तो युवक मृत पड़ा मिला। इसके बाद होटल स्टाफ ने इसकी जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस और सहारा जन सेवा संस्था के पदाधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना सिविल लाइन के जांच अधिकारी गुरसाब सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय अनमोल निवासी सोधियां आरे वाली गली, श्रीमुक्तसर साहिब के रुप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के साथ ठहरे युवक की तलाश की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।