बठिंडा जिले के तलवंडी साबो के गांव सिंगो के खेतों में विदेश से लौटे एक युवक का शव मिला है। परिजनों ने युवक की हत्या का संदेह जताया है। पुलिस ने नशे की ओवर डोज के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गांव सिंगो निवासी रणदीप सिंह के रूप में हुई है। रणदीप तीन साल पहले विदेश गया था और दो-तीन महीने की छुट्टी पर घर आया हुआ था। परिजनों के अनुसार, वह कल अपनी मोटरसाइकिल पर कटिंग करवाने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा और उसका फोन भी बंद हो गया था। सुबह खेत में मिला शव आज सुबह खेतों में काम कर रहे किसानों ने उसका शव देखा, जिसके बाद उन्होंने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तलवंडी साबो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहीद बाबा दीप सिंह सिविल अस्पताल, तलवंडी साबो भेज दिया है। पुलिस ने गांव के तीन लोगों और एक मेडिकल स्टोर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई हरमंदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि रणदीप की हत्या गांव के ही कुछ लोगों ने की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि रणदीप विदेश से तीन महीने की छुट्टी पर आया था और उसे एक महीने बाद वापस लौटना था। परिजनों का कहना है कि कुछ नशेड़ी उसे अपने साथ ले गए थे, जिन्होंने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।