पंजाब के बठिंडा जिले में स्थानीय वॉशिंग लाइनों में खड़ी दिल्ली से आई रेलगाड़ी के डिब्बे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। सफाई के दौरान शव मिलने की सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप गोयल एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जीआरपी थाने से सुरजीत सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर आए और घटना की जांच की। सहारा टीम ने शव पहुंचाया अस्पताल जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की आयु लगभग 40-45 वर्ष आंकी गई है। मृतक के पास से ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस कार्रवाई के बाद सहारा टीम ने मृतक के शव को डिब्बे से निकालकर अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया। वहां शव को सुरक्षित रखा गया है और पहचान के प्रयास जारी हैं। शव की नहीं हो पाई पहचान-जीआरपी जीआरपी अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि यह ट्रेन दिल्ली से आई थी। इसके डिब्बे वॉशिंग के लिए लगाए गए थे, जिसमें यह शव मिला। उन्होंने कहा कि अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने इश्तहार जारी कर दिए हैं। पहचान होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।