पंजाब के बठिंडा में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। युवक का नग्न शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय लखबीर सिंह निवासी खेमूआना के रुप में हुई है। बता दें कि आज दोपहर बाद सहारा जन सेवा संस्था को सूचना मिली थी कि, बठिंडा-फिरोजपुर रेलवे लाइन परएक व्यक्ति की कुचली हुई लाश पड़ी है। जिसके बाद समाजसेवी संस्था के वालंटियर संदीप सिंह गिल मौके पर पहुंचे तो देखा कि रेलवे ट्रैक में एक व्यक्ति की नग्न लाश पड़ी है। उन्होंने बताया कि लाश कई हिस्सों में पड़ी थी। संदीप सिंह ने इसकी सूचना तुरंत थाना जीआरपी को दी। थाना जीआरपी के एएसआई तेजविंदर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान लखबीर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी खेमूआना हुई है। बताया जाता है युवक आज सुबह से ही लापता था।