बठिंडा में आज करीब आधा दर्जन ड्रग इंस्पेक्टरों ने शहर के मेडिकल स्टोरों का अचानक निरीक्षण किया। नशा विरोधी अभियान के तहत एसएचओ थाना सिविल लाइन कुलदीप सिंह ने ड्रग इंस्पेक्टरों की मदद से शहर भर के मेडिकल स्टोरों की अचानक जांच की। इसका उद्देश्य नशीले पदार्थों की बिक्री से संबंधित किसी भी अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाना है। संपर्क प्रोजेक्ट अभियान के तहत लोगों के साथ हो रही बैठकें इस क्षेत्र में नशे की समस्या को खत्म करने के लिए इस तरह के प्रयास बेहद जरूरी हैं। बठिंडा की एसएसपी अमनीत कौंडल जहां रोजाना नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं, वहीं संपर्क प्रोजेक्ट अभियान के तहत वंचित मोहल्ला वार्डों में लोगों के साथ बैठकें की जा रही हैं, जिसके चलते अगर कोई नशा बेचने आता है तो पुलिस को सूचित किया जाए और अपना नाम गोपनीय रखते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज पुलिस ने शहर के अलग-अलग बाजारों में जाकर ड्रग इंस्पेक्टरों के साथ मेडिकल स्टोरों की जांच की ताकि नशीली दवाइयां या नशीली गोलियां रखने वाले मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।