बठिंडा में पुलिसकर्मी समेत 3 घायल:स्कॉर्पियो ने बाइक और पैदल जा रहे लोगों को मारी टक्कर, ड्राइवर फरार

बठिंडा में स्कॉर्पियो ने एक बाइक और पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हुए। हादसा बरनाला-बाईपास के होटल सफायर के पास स्लिप रोड पर हुआ है। घायलों में पंजाब पुलिस के जवान सुरिंदर सिंह (34) और मां-बेटे की जोड़ी शामिल है। मां सुमन रानी (58) और बेटा मोंटी (37) सराभा नगर के रहने वाले हैं। पुलिस जवान सुरिंदर सिंह मुलतानिया रोड का निवासी है। हादसे में सबसे ज्यादा चोट पुलिस जवान को आई है। उसके दोनों हाथों में फ्रैक्चर हो गया है। स्कॉर्पियो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर यादविंदर कंग एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी घटना की सूचना नहीं मिली है। वे मामले की जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *