बठिंडा के संगुआना चौक स्थित मां सरस्वती कंप्यूटर दुकान में चोरी हुई है। पुलिस पिकेट के ठीक सामने चोरों ने दुकान की दीवार में सेंध लगाकर करीब ढाई लाख रुपए कीमत के 10 लैपटॉप चुरा लिए। दुकान के मालिक गुरनाम सिंह को चोरी का पता सुबह तब चला, जब स्टूडेंट्स दुकान पर आए। उन्होंने तुरंत कैनाल पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस पिकेट के सामने इस तरह की वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। वर्दमान चौकी इंचार्ज मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आसपास के खाली मैदान की तलाशी ली। झाड़ियों में से कुछ लैपटॉप बरामद हुए हैं। बाकी लैपटॉप की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। दुकानदार ने कहा कि उनकी दुकान के पास पुलिस पोस्ट होने के बावजूद चोरी की वारदात हुई। उन्होंने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी की मांग की है।