बठिंडा में बर्खास्त महिला कांस्टेबल का साथी गिरफ्तार:हेरोइन मामले में कार्रवाई, पत्नी से मारपीट कर कोर्ट से फरार हुआ था

बठिंडा पुलिस ने हेरोइन रखने के मामले में बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर के सहयोगी बलविंदर सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड मंजूर की है। कैनाल थाने के एसएचओ हरजीवन सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह 4 अप्रैल को अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद कोर्ट से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे 21 अप्रैल को बठिंडा जिले के बाहर से गिरफ्तार किया। महिला कांस्टेबल का साथी गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी पूछताछ में बलविंदर सिंह का नाम सामने आया था। अमनदीप कौर को तीन बार पुलिस रिमांड मिल चुका है। आरोपी से पूछताछ करेगी पुलिस पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अभी तक मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दे रहे हैं। माना जा रहा है कि बलविंदर सिंह की पूछताछ से कई अहम खुलासे हो सकते हैं। तीन दिन की रिमांड के दौरान पुलिस ड्रग्स के नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग हासिल करने की कोशिश करेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *